रामपुर - सोशल मीडिया पर जयाप्रदा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है वायरल ट्वीट में लिखा गया है कि " माँ दुर्गा के आशीर्वाद के साथ रामपुर एक दानव का अंत करने आ रही हु।" यह ट्वीट ट्विटर हैंडल Chokidar Jaya Prada @officialjayamp से किया गया है। जिसपर 904 लाईक और 244 रीट्वीट दर्शाये हुए । इस ट्वीट से सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर वह कौन दानव है जिसका अंत करने जयाप्रदा रामपुर आ रही है ! ट्वीट में लगाया गया फोटो भी सेल्फी अंदाज़ में है और उसमे लिखी भाषा भी स्व घोषणा करने जैसी ही हैं ! ख़ास बात यह है कि इस ट्वीट में लगी तस्वीर में जया प्रदा वही सूट पहने दिखाई पड रही है जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गृहण करते समय पहन रखा था ! इस से अंदाज़ लगाया जा सकता है की यह फोटो भाजपा की सदस्य्ता गृहण करने के बाद वापस जाते हुए कार में खींचा गया है!
दर असल भाजपा ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही रामपुर से उन्हें भाजपा का टिकट मिलने की घोषणा हो गयी थी जहां उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आज़म खान से होना है ! जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से दो बार एमपी चुनी जा चुकी हैं ! 2004 में उन्हें खुद आज़म खान ने ही रामपुर से चुनाव लड़ाया था लेकिन 2009 के चुनाव में फिर जब जया प्रदा को समाजवादी पार्टी का टिकट मिला तो आज़म खान उनके विरोध पर उतर आये ! आज़म खान के विरोध के बावजूद जया प्रदा दुबारा चुनाव जीतने में कामियाब रहीं हालांकि इस बार आज़म खान के विरोध करने के चलते उन्हें समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी भाजपा का पारम्परिक वोट में मिला था !
टिप्पणियाँ