आजाद टेक्निकल कैम्पस लखनऊ में ‘‘तृषा‘‘ वार्षिकोत्सव प्रोग्राम मनाया गया





लखनऊ - आज़ाद टेक्निकल कैम्पस लखनऊ के कैम्पस में सालाना प्रोग्राम ‘‘तृषा‘‘ का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री श्याम चन्द्र डे, कमांडेन्ट, सी.आर.पी.एफ., लखनऊ के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्टूडेन्ट्स में जोश दिलाते हुए कहा कि हालात की जरूरत को पूरा करने के लिए स्टूडेन्ट्स को अपना नजरिया बदलना पडे़गा। सिर्फ सिलेबस और अपने विषय की पढ़ाई ही काफी नहीं है। जाॅब पाने के लिये डिजिटल स्किल्स, साफ्ट स्किल्स व इन्टर डिसिपिलिनरी एप्रोच की आवश्यकता है इस एप्रोच के साथ जो यह स्किल्स रखेगा उसको जाॅब के आफर सभी जगह मिलेंगे।


संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर डा0 शफीक अहमद ने कालेज व स्टूडेन्ट्स की परफारमेन्स रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्ट्डेन्ट्स को मेडल दिये।सीनियर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर डा0 फर्रूख अशरफ ने बताया कि इन्डस्ट्री की माँग के अनुरूप कालेज में चलाये जा रहे वैल्यू एडेड प्रोग्राम जैसे आज़ाद फिनिशिंग स्कूल, एम्प्लायबिलिटी टेस्ट, माक इन्टरव्यू, डिबेट व ग्रुप डिस्कशन से निखार कर प्लेसमेन्ट्स में पिछले वर्षों की तुलना में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की।


      सोसाइटी के एडवायजर प्रोफेसर असलम फारूकी ने आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स, कम्प्यूटर लैंग्वेज, ब्लाक चेन, प्रोग्रामिंग तथा ट्रान्स डिसिपिलिनरी एप्रोच पर काम करने की आवश्यकता बताई। कोई भी इन्जीनियर, मैनेजर पूरी दुनिया में कहीं भी रहकर इन्टरनेशनली अपने काम को अच्छे से पूरा कर सके, ऐसे हुनर होने की जरूरत पर जोर दिया। इस मौके पर सोसाइटी के वाइस चेयरमैन इन्जी. जमाल अहमद ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और स्टूडेन्ट्स में मल्टी टास्किंग एप्रोच बढ़ाने पर जोर दिया।कोआर्डिनेटर रेहान अहमद ने इवेन्ट्स के अनेक प्रोग्राम के मेडल व इनाम बाँटे।
          इस मौके पर स्टूडेन्ट्स ग्रुप ने अपने स्टार्टअप माडल प्रस्तुुत किये तथा कम लागत की इनोवेटिव प्रोग्राम से बायो डीजल, बिजली बनाने की परियोजना प्रस्तुत की।
दूसरे दिन कल्चरल इवेन्ट्स में डांस, रैम्प, डिबेट, स्किट प्ले, सिंगिग, बज़्मे अवध का मधुर प्रोग्राम प्रस्तुत करते हुए स्टूडेन्ट्स ने माहौल को खुशगवार बना दिया। प्रोग्राम का संचालन ठण्ज्मबीण् के स्टूडेन्ट्स सचिन व शुभम त्रिपाठी ने मिलकर किया।
प्रोफेसर शब्बीर अहमद ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन पर सभी गेस्ट व स्टूडेन्ट्स कोआर्डिनेटर को धन्यवाद दिया।


 


टिप्पणियाँ