03 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार


 


 


दिनांक 12-03-2019 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई,
मेरठ द्वारा थाना खेकड़ा, जनपद बागपत क्षेत्र से अवैध शराब
की तस्करी करने वाले गैंग के 03 सदस्य को 875 पेटी शराब
सहित, जिसकी कीमत रू0 25 लाख लगभग है, गिरफ्तार करने में
उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मोमिन पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम बिलासपुर ,
मुजफ्फरनगर।
2- सुरेन्द्र सिंह मान पुत्र अमरिक सिंह मान निवासी रूपनगर,
पंजाब।
3- फारूख पुत्र अख्तर निवासी ग्राम निरमानी शाहपुर,
मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः


1. 875 पेटी देशी शराब
2. 171 कट्टे प्याज
3. 2020/-रूपये नगद
4. 03 अद्द एटीएम कार्ड
5. 04 अद्द मोबाईल फोन
6. एक 10 टायरा ट्रक
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध शराब की तस्करी करने
वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
लोक सभा चुनाव की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए
श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0


लखनऊ, द्वारा तस्कर गिरोहों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये
जाने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों
को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया
गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक
के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीम
गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी
तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को विश्वस्त
सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पंजाब राज्य
से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है जो वहाँ से आने वाले
ट्रको/कैन्टरों में लाये जा रहे सामान जैसे सब्जी, फल
आदि में छिपाकर लाया जा रहा है तथा पश्चिमी उ0प्र0 के
जनपदों के अतिरिक्त उ0प्र0 के अन्य जनपदों में ले जाकर
सप्लाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 12.03.2019 को विश्वस्त सूत्रों
एवं मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सुरेन्द्र सिंह मान पुत्र
अमरिक सिंह मान निवासी रूपनगर, पंजाब अपने ट्रक में अपने
सार्थियों के साथ प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर
भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई की जानी है। इस
सूचना पर यकीन करते हुये व उच्चाधिकारियों को अवगत कराते
हुये एस0टी0एफ0 मेरठ फील्ड यूनिट द्वारा अपने मुखबिर को
साथ लेकर ट्रक के जाने वाले रास्ते पर अपने आप को छिपाते
हुये ट्रक का इंतजार करने लगी। दिल्ली करनाल रोड से आते
हुये ट्रक की तरफ मुखबिर द्वारा इशारे करते हुये बताया कि यह
वहीं ट्रक है, जिसमें अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये एस0टी0एफ0 मेरठ यूनिट
टीम द्वारा ट्रक का पीछा किया और चैकी पाठशाला थाना
खेकडा, जनपद बागपत पर ट्रक को रूकवाकर चैक किया गया तो प्याज
के कट्टों के नीचे उक्त अवैध शराब बरामद हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तगण ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि वह
अवैध शराब की तस्करी का अवैध धन्धा काफी समय से करते आ
रहे है तथा उनके द्वारा अवैध


टिप्पणियाँ