यू पी योगी सरकार आज पेश करेगी बजट


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार आज अपना तीसरा बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को बजट पेश करेंगे. इस बार का बजट पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है.


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद फिर विधानसभा में 11 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे.


इस बार बजट का बड़ा हिस्सा प्रदेश की बेटियों के हिस्से में जा सकता है. बेटियों के लिए योगी सरकार कन्या शिशु मंगल योजना की शुरुआत कर सकती है. योगी सरकार इस साल महिलाओं और बेटियों पर ज्यादा फोकस करने जा रही है.  


महिलाओं के साथ-साथ योगी सरकार किसानों पर मेहरबान हो सकती है. बजट का बड़ा हिस्सा किसानों के हक में जा सकता है. प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था का ऐलान किया जा सकता है. योगी सरकार गन्ना और आलू किसानों के लिए कई और घोषणाएं कर सकती हैं. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं इस बजट में हो सकती हैं.


सूत्रों की मानें तो योगी सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान अपने बजट में करने के मूड में है. खेल प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं शुरू होने की उम्मीद है.


टिप्पणियाँ