यू पी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शराब से मौतों को लेकर अपनी ही सरकार पर बोला हमला


वाराणसी- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शराब से मौतों को लेकर अपने ही सरकार पर बोला हमला ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी के घटना के पीछे साजिश के बयान को बताया गलत इस समय कोई भी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी न कि सपा और बसपा का

22 महीने से सरकार से शराबबंदी के लिए कर रहा हूँ प्रयास यदि यह हो जाता तो ऐसी घटनाएं नही होती गलत काम करने वाले लोग बड़ी ताकते है जो पार्टियों में पकड़ रखते है  यूपी में गांजे पर पाबंदी है लेकिन वह सभी जिलों में बिक रहा है , इलाहाबाद में बाबा लोग चिलम पी रहे है लेकिन उनको पकड़ा नही जा रहा  हम सही बात बोलते है , जो आंकड़े शराब बंदी से मौतों के आ रहे है यह गलत बात नही है , मेरा बोलना लोगो को गलत लगता है।  

 

       राजभर   ने कहा कुंभ का 2500 करोड़ बचाया जा सकता था और उसे विकास कार्यो में लगाया जा सकता था 

सरकार बीजेपी की है तो मंदिर कांग्रेस कैसी नही बनवाने दे रही है यह तो गलत बात है  बिहार और यूपी व गुजरात से तुलना कर लीजिए 

दलित बकरी और स्वर्ण को हिरण कहना सही है , 2019 में इन्हें शेर बनना होगा वरना ऐसे ही कुचले जाएंगे 

 

        अयोध्या पक्षकार के द्वारा कोर्ट के फैसले को नही मानने के बयान पर राजभर ने कहा जब तक कोर्ट का फैसला नही आएगा तब तक कोई नेता या पक्षकार कर ले कुछ नही होने वाला जो कानून को नही मानेगे वह कोर्ट के फैसले को नही मानेंगे यह कहना गलत की गठबंधन से कोई फर्क नही पड़ता  यदि गठबंधन नही होता तो मोदी जी की सरकार नही बनती और न हो अटल जी की जब गठबंधन से फर्क नही तो आप परेशान क्यो है, जो भी सर्वे होते है वह प्रबुद्धजनों के बीच होता है  उत्तर प्रदेश को सियासत में जो लड़ाई हो रही है वह गठबंधन और एनडीए के बीच है 

यूपी में कांग्रेस के कुछ वोट बढ़ सकते है लेकिन सीट नही। 

 

        वही  ममता के पक्ष में खड़े नजर आए ओमप्रकाश राजभर वह  बोले ममता जी मुझे अच्छी लगती है क्योंकि वह लड़ाकू है , जो वह कहती है वह करती है,  ममता ने जो कुछ किया अच्छा किया  उत्तर प्रदेश में जैसे चुनाव आ रहा है तो सभी प्रकरण खुल रहे है , एक साल पहले क्यो नही सभी प्रकरण सामने आते है वही  प्रियंका इफ़ेक्ट पर राजभर  ने कहा  यूपी में प्रियंका के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश आ गया है। 

टिप्पणियाँ