सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

योगी आदित्य नाथ के साथ - युवाओं के मन की बात

लखनऊ 21 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और ‘‘भारत के मन की बात मोदी के साथ‘‘ कार्यक्रम के संयोजक संतोष सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित भारत के मन की बात कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ-युवाओं के मन की बात‘‘ कार्यक्रम कल 22 फरवरी को 11 बजे राम प्रसाद विस्लिम प्रेक्षागृह, आईईटी, इन्जीनियरिंग काॅलेज चैराहा, सीतापुर रोड़, लखनऊ में होगा। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘‘भारत के मन की बात‘‘ कार्यक्रम अभियानों के अन्तर्गत युवाओं के साथ टाउनहाल कार्यक्रम करेगें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मोदी जी और भाजपा द्वारा शुरू किये गए भारत के मन की बात अभियान से युवाओं के मन की बात जानने और उनकी अपेक्षाओं को भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनाया जाएगा। भाजपा की यह पहल है की युवाओं की सोच के आधार पर भविष्य के भारत के ब्लू प्रिन्ट की नींव रखी जाय। 
संतोष सिंह ने बताया मुख्यमंत्री जी आईईटी कालेज लखनऊ से युवाओं को सम्बोधित करेगें। इस कार्यक्रम के माध्यम से 2 लाख से अधिक युवाओं से सीधे मुख्यमंत्री से संवाद करेगें मेरठ से आईआई एमटी गंगानगर, आगरा से आगरा कालेज, गोरखपुर से सरस्वती विद्या मंदिर डिग्री कालेज, कानपुर से बीएसएसडी कालेज और वाराणसी से यूपी कालेज भोजुबीर से युवा दो तरफा संवाद के लिए लाइव जुडेगें और अपने सुझाव और सवाल करेगें। इन सवालों के अलावा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 74 लोकसभा क्षेत्रों में प्रसारित किया जाएगा। 
पश्चिम क्षेत्र मुजफ्फरनगर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान, मुरादाबाद प्रदेश उपाध्यक्ष नबाब सिंह नागर,  मेरठ प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, कैराना प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति, बिजनौर भारतेन्दु सिंह, नगीना डी.के. शर्मा, रामपुर डाॅ. नैपाल सिंह, संभल जयपाल सिंह व्यस्त व सत्यपाल सैनी, अमरोहा कुवर सिंह तंवर, सहारनपुर श्रीमती कान्ताकर्दम व राघव लखन पाल, बागपत देवेन्द्र चैधरी, गाजियाबाद अश्वनी त्यागी व अतुल गर्ग, गौतमबुद्धनगर श्रीमती लज्जारानी गर्ग, बुलन्दशहर विजय पाल सिंह तोमर, 
बृजक्षेत्र बरेली केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, अलीगढ़ सतीश गौतम, फतेहपुर सीकरी पुरूषोंत्तम खंडेवाल, फिरोजाबाद राम प्रताप सिंह चैहान, हाथरस प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुल माहौर,  आगरा रजनीकांत महेश्वरी, मथुरा योगेन्द्र उपाध्याय, मैनपुरी हरनाथ यादव, एटा राजवीर सिंह व चैधरी उदयभान सिंह, बदायूं महाराज सिंह, आंवला हर्षवर्धन आर्य, पीलीभीत पूरण लाल लोधी, शाहजहांपुर
अवध क्षेत्र उन्नाव कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, गोंडा रमापति शास्त्री व कीर्ति वर्धन सिंह, श्रावस्ती प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षेवरलाल गौड व द्दन मिश्ऱ, लखनऊ प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश, मोहनलालगंज प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर व सांसद कौशल किशोर, रायबरेली प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अम्बेडकर नगर त्रयम्बक त्रिपाठी व हरिओम पाण्डेय,  धौरहरा श्रीमती रेखा वर्मा, सीतापुर राजेश वर्मा, हरदोई अंशुल वर्मा, मिश्रिख श्रीमती अंजू बाला, खीरी पद्म सेन चैधरी व अजय मिश्र टेनी, बाराबंकी सुरेश तिवारी, अयोध्या लल्लू सिंह, बहराइच भिखारी सिंह, कैसरगंज सुधीर हलवासिया, 
कानपुर क्षेत्र फतेहपुर कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी व श्रीप्रकाश शर्मा, कानपुर प्रदेश महामंत्री सलिल विश्वनोई व सुरेश राणा, बांदा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय व भैरो प्रसाद मिश्रा, इटावा मानवेन्द्र सिंह, कन्नौज राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय, फर्रूखाबाद मुकेश राजपूत, अकबरपुर अशोक दुबे, जालौन भानु वर्मा, झांसी आनंद राजपाल, हमीरपुर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, 
काशी क्षेत्र प्रतापगढ कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सुलतानपुर राकेश त्रिवेदी व सुरेश पासी, अमेठी प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला, वाराणसी महेश श्रीवास्तव व मंत्री नीलकंठ तिवारी, चंदौली प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय, कौशाम्बी विनोद सोनकर व ओम प्रकाश त्रिपाठी, फूलपुर प्रभाशंकर पाण्डेय, प्रयागराज अशोक धवन, जौनपुर केपी सिंह, मछलीशहर रामचरित निषाद, गाजीपुर कौशलेन्द्र सिंह पटेल, भदोही संजय राय, मिर्जापुर शिवनाथ यादव, रोबर्टसगंज छोटेलाल खरवार
गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर धर्मेन्द्र सिंह, बस्ती हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर शरद त्रिपाठी, महाराजगंज पंकज चैधरी, डुमारियागंज जय प्रताप सिंह व जगदंबिका पाल, कुशीनगर कामेेश्वर सिंह व राजेश पाण्डेय, देवरिया श्रीराम चैहान, बांसगांव विनोद पाण्डेय व कमलेश पासवान, लालगंज सकलदीप राजभर व श्रीमती नीलम सोनकर,  आजमगढ दयाशंकर सिंह, घोसी हरिनारायण राजभर, सलेमपुर जयप्रकाश निषाद, बलिया भरत सिंह व विजय बहादुर दुबे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...