वित्त विभाग के 04 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायतें के तहत 02 उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारियों व 02 जिला लेखा परीक्षा अधिकारियों को उनके कार्य के साथ-साथ अन्य मण्डल व जनपद का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के आदेश दिये हैं।
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी मुरादाबाद मण्डल श्री कैलाश चन्द्र मिश्र को मेरठ मण्डल तथा जनपद मेरठ और हापुड का,़ उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी अलीगढ़ मण्डल श्री राकेश कुमार सिंह को एटा और हाथरस का, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी भदोही, श्री आनन्द प्रकाश पाठक को जौनपुर तथा जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, ललितपुर श्री इच्छा राम यादव को जालौन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
टिप्पणियाँ