विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने केन्द्र के अंतरिम बजट की तारीफ की

लखनऊः विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने केन्द्र के अंतरिम बजट को समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट प्रगतिशील, रोजगार सर्जक व गरीबी उन्मूलन करने वाला है। आयकर की सीमा को 5 लाख किए जाने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मध्यम आय वर्ग की क्रयशक्ति बढ़ेगी। मध्यम आय वर्ग द्वारा बाजार में खरीददारी बढ़ेगी। अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ेगी अर्थव्यवस्था गतिशील और मजबूत होगी।

श्री दीक्षित ने कहा कि किसानों को सीधे प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए देने की नई योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य का विस्तार है। किसान इस धनराशि का सदुपयोग रोजमर्रा की कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे। वे इस योजना व किसान साख योजना से लाभ उठाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने में सक्षम होगा। मजदूरों के लिए भी घोषित योजना से गांव व शहर के श्रमिक भी लाभान्वित होंगे। मनरेगा व प्रधानमंत्री सड़क योजना की राशि ग्रामीण बेरोजगारी व गरीबी का नाश करेगी।

श्री अध्यक्ष ने कहा महिलाओं के खाते में 40 हजार रूपए तक के ब्याज को करमुक्त करना महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनूठा प्रयास है। उज्जवला योजना इसी दिशा में क्रान्तिकारी कदम थी, इसके लिए बजट आबंटन स्वागत योग्य है।

टिप्पणियाँ