सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर प्रदेश का आम बजट ऐतिहासिक तथा प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित-ग्राम्य विकास मंत्री 

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ग्राम्स विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. महेन्द्र सिंह ने यहाॅ आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज प्रस्तुत आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुये उसकी सराहना की एवं इसको उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने वाला बताया है। 

ग्राम्य विकास मंत्री ने विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ और वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए श्री सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ये कहा जाना की हमने सबसे बेहतर काम प्रधानमंत्री आवास योजना में किया है, हमारे लिए जिम्मेदारियों के नए आयाम गढ़ता है। बजट में गांव और किसानों पर विशेष जोर रहा। योगी जी की अगुवाई में प्रस्तुत किये गए तीसरे बजट में सरकार ने राज्य के विकास के लिए खजाना खोल दिया है, यह उनका ऐतिहासिक कदम है । 

डाॅ0 सिंह ने कहा कि आजादी के बाद गांवों और कृषि के लिए अब तक सबसे बड़े बजटए जो की 04 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये ;4ए79ए701ण्10 करोड़ रुपयेद्ध हैए जो वर्ष 2018.2019 के बजट के सापेक्ष 12 प्रतिशत अधिक है, को पेश कर योगी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह गांवों और किसानों के लिए दृढसंकल्पित है । 

ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिगत प्रदेश में 3173 क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से डैच् पर 43 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है। इस मद में 5ण्86 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 7110 करोड़ रुण् का भुगतान किया गया है। जिससे किसान भाइयों मे उनकी मेहनत का सही मूल्य सही समय पर मिलने से खुशी की लहर है। वहीं प्रदेश मे देश के पहले डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुण् की व्यवस्था करने से प्रदेश मे युवाओं के रोजगार सृजन के नए आयाम खुलेंगेए जिस कारण आज हमारे युवा भाइयों मे एक गर्व एवं उमंग का माहौल है ।

डाॅ0 सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र  के लिए विशेष पैकेज का प्राविधान किया गया है। आज़ादी के बाद पहली बार प्रदेश के बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र मे हर घर मे पाइप के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रूपये 3000 करोड़ दिये जाने से आने वाले समय मे बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र के लोगों की पीने के पानी  की समस्या को खत्म किया जा सकेगा। इस बार के बजट में 22 हजार 481 करोड़ की नई ग्रामीण विकास की योजनाएं सम्मिलित की गई हैंए जो प्रदेश के गावों एवं उनके विकास के लिए अभी तक किए गए प्रयासों से कंही ज्यादा है और हम इसे पूरा करने के लिए संकल्पित है।  चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास .सरकारी क्षेत्र की बन्द पड़ी चीनी मिलों के पुनर्संचालन हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था को गन्ना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होने की बात की । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह काम आगे भी जारी रखेगी।

ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हेतु वित्तीय वर्ष 2019.20 के बजट में 6ए240 करोड़ रुपये की व्यवस्था को भी सराहा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 11 लाख से अधिक आवास इसी माह तक बनाए जाने के मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प के लिए ग्राम्य विकास विभाग दिन रात काम करके लक्ष्य को पूरा करेगा। 

डाॅ0 सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु 3ए488 करोड़ रुपये की व्यवस्थाए व राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम हेतु 2ए954 करोड़ रुपये की व्यवस्था को भी सराहना की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु 1ए393 करोड़ रुपये की व्यवस्था गांवों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा ।गावों के सम्पूर्ण विकास के लिए आंगनबाड़ीए आशा वर्कर्सए ग्राम प्रहरीए प्रांतीय रक्षक दलए मिड.डे मील के अंदर जो रसोइयां हैं  इन सबके मानदेय को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था बजट में की है जो अपने आप मे अभिनंदनीय एवम अत्यंत स्वागत योग्य कदम है। 

ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार यूपी में वंचित गांवों की श्रेणी में आने वाले वनटांगियाए मुसहर और थारू जनजाति बाहुल्य गांवों में सभी तरह की योजनाओं का लाभ  पहुंच सकेगाए जिसके लिए योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना.ग्रामीण हेतु वित्तीय वर्ष 2019.20 के बजट में 429 करोड़ रुपये की व्यवस्था की हैए जो हृदय से अभिनंदनीय है।  

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार 2016 का बजट 3ण्46 लाख करोड़ का था योगी सरकार का इस बार का बजट 4ण्79 लाख करोड़ का हैए यानि लगभग 1ण्33 लाख करोड़  यानि 38 प्रतिशत ज्यादा का अधिक प्रावधानए सीधे शब्दों में कहें तो भष्टाचार मुक्त सरकार होने से अब ये पैसा सीधे विकास योजनाओं में लग रहा है और जनता को सीधे लाभ हो रहा है। यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सबका.साथए सबका.विकास की भावना को चरितार्थ करने वाला बजट है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...