उपनिदेशक सूचना सुधीर रंजन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक सुधीर रंजन श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर आज सूचना निदेशक, श्री शिशिर की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन सूचना निदेशालय के परिसर में किया गया। इस शोक सभा में 02 मिनट का मौन रखा गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गयी। 

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, श्री टी0एस0राणा, उपनिदेशक, श्री नवलकांत तिवारी, श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्री हरिशंकर त्रिपाठी सहित सभी अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों ने  मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव का  रविवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे लगभग 59 वर्ष के थे

टिप्पणियाँ