उ0प्र0 वित्त एवं लेखा सेवा संघ के सदस्यों ने पुलवामा के वीर शहीदों के लिए शोक सभा की
उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के सभी सदस्य 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के शोक संतृप्त परिवारों के कल्याण के लिए अपने एक दिन के वेतन के बराबर आर्थिक धनराशि का सहयोग करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के अध्यक्ष श्री मुकुल कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसी कुल धनराशि एकत्रित कर चेक द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से सी0आर0पी0एफ0 मुख्यालय, नई दिल्ली को सौंपी जाएगी।
संघ के सदस्यों ने इन शहीदों को नमन करते हुए संघ की कार्यकारिणी द्वारा दो मिनट की शोक सभा की।
टिप्पणियाँ