सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया है. पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मागं कर रहे हैं. यूजर्स यह भी मांग कर रहे हैं कि वे कपिल शर्मा शो तभी देखेंगे जब सोनी टीवी नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटा देगा. बता दें कि पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं. कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और उन्होंने पूछा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. आगे उन्होंने कहा कि हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
टिप्पणियाँ