सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिंचाई की सत्ता अब संभाल रहे है किसान’’ की सफल कहानी का प्रसारण लखनऊ दूरदर्शन से होगा

लखनऊ - प्रधान मंत्री का  महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’ को साकार बनाने के लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ  की प्रशंसनीय पहल एवं सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में उ0प्र0 में सिंचाई की सत्ता अब किसानों को सौंपी जा रही है। यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष श्री वी0 के0 राठी ने बताया कि सहभागी सिंचाई प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत जल उपभोक्ता समितियों का विधिवत निर्वाचन करवाकर नहरों का पूरा प्रबन्ध किसानों को सौंपा जा रहा है, ताकी प्रशिक्षित किसान कम जल से अधिक उत्पादन प्राप्त कर उनकी आमदनी दोगुनी हो सके। 


श्री राठी ने बताया निर्वाचित जल उपभोक्ता समितियों ने नहरों का स्वतंत्र रूप से प्रबन्ध संभाल कर जो कार्य किया है, वह अपने आप में सराहनीय है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 30592 कुलाबा, 1937 अल्पिका एवं 66 रजबहा जल उपभोक्ता समितियाों का निर्वाचन कराकर उन्हें जल संरक्षण एवं नवीनतम सिंचाई पद्वतियों की व्यवहारिक जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया है। यह कार्यक्रम विश्व बैंक पोषित परियोजना यू0पी0डब्ल्यू0एस0आर0पी0 के प्रथम चरण और द्वितीय चरणों के कुल 19 जनपदों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ द्वारा संचालित लोक प्रिय कार्यक्रम कृषि दर्शन की सलाहकार समिति की कार्यक्रम प्रमुख श्री ए0पी0 मिश्रा की अध्यक्षता में गत दिवस हुई बैठक में सघन विचार विमर्श एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर शारदा सहायक खण्ड-41, अमेठी की अल्पिका जल उपभोक्ता समिति तारापुर को सफलता कहानी के अन्तर्गत चिन्हित किया गया है। उल्लेखनीय है, कि इस जल उपभोक्ता समिति ने अपने संशाधनों तथा सदस्यों के सहयोग से स्वयं नहरों की सिल्ट सफाई कराई है। फलतः वर्तमान में सिंचाई का क्षेत्रफल 386 हे0 हो गया है। जो कुछ वर्ष पहले 123 हे0 था। इस समिति ने नहर की सर्विस रोड दो किली0 मनरेगा की सहायता से तथा 1.79 किमी0 श्रृमदान से चैड़ीकरण किया है। फलतः अब नहर के हेड से टेल तक आवागमन की सुगम सुविधा प्राप्त हो गई है। कृषि दर्शन कार्यक्रम के प्रस्तुत कर्ता मो0 मुईन ने इस जल उपभोक्ता समिति को अनुकरणीय बताते हुए इसकों प्रसारित करने हेतु निश्चिय किया है, जिससे की अन्य समितियों को इससे प्रेरणा मिल सके। 

बैठक में उपस्थित नावार्ड के प्रबन्धक प्रतिनिधि श्री आर0के0 शर्मा एवं डाॅ0 ए0के0 सिंह प्रधान वैज्ञानिक बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा ने भी कृषि उत्पादन में सहभागी हो रही इस समिति की प्रसंशा की तथा अपेक्षाकी इस तरह की जन सहभागी गतिविधियाॅं कृषि उत्पादन के लिए मील का पत्थर साबित हों। इसके लिए हम सबको सार्थक प्रयास करने होंगे। 

गौरतलब है, कि मास मीडिया सपोर्ट टू द एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अन्तर्गत कृषि दर्शन कार्यक्रम आगामी महिनों में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करता है, जिसमें कृषि उत्पादन से संबंधित विभिन्न विभागों और एजेन्सियों को आमंत्रित किया जाता है।

श्री राठी ने बताया  कि इस प्रसारण श्रंृखला को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु विभाग की तरफ श्री ए0के0 संेगर, मुख्य अभियन्ता, पैक्ट तथा श्री इंदल सिंह भदौरिया, जन संचार एवं मीडिया परामर्शी, पैक्ट को अधिकृत किया गया है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...