शिया समुदाय के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान नजफ के लिए लखनऊ से एयर इंडिया की विमान सेवा की शुरुआत 14 फरवरी से


 शिया समुदाय के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान नजफ के लिए लखनऊ से एयर इंडिया की विमान सेवा की शुरुआत 14 फरवरी से होगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह विमान को एक भव्य समारोह में हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान शिया के साथ सुन्नी धर्म गुरु की मौजूदगी भी रहेगी। वहीं, अभी विमान की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन दिसंबर 2019 तक के लिए नजफ जाने की बुकिंग हो गई है। इस कारण विमान का न्यूनतम किराया भी बढ़ गया है। एयर इंडिया ने विमान का टाइम टेबल और किराया भी जारी कर दिया है।


लखनऊ से कनेक्टिंग विमान सेवा से जायरीन नजफ तक जाएंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एआइ 414 लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 11:30 बजे उड़ान भरेगा। यह विमान दोपहर 12:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से यह विमान एआइ 901 बनकर दोपहर 1:55 बजे रवाना होगा और शाम पांच बजे नजफ के एयरपोर्ट पर उतर जाएगा। वापसी में सोमवार व गुरुवार शाम छह बजे विमान एआइ-902 नजफ से उड़ान भरेगा, जोकि रात 12:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से विमान एआइ 423 रात 2:15 बजे उड़ान भरकर सुबह 3:15 बजे लखनऊ पहुंचेगा।


 विमान में 162 सीटें होंगी। इनमें से 150 सीटें इकोनॉमी क्लास की होंगी, जबकि 12 सीटें बिजनेस क्लास की रखी गई हैं। लखनऊ से नजफ का न्यूनतम किराया वापसी सहित लगभग 20 हजार 896 रुपये तय किया गया है, जबकि लखनऊ से नजफ का एक तरफ का न्यूनतम किराया 15 हजार 77 रुपये है। 


 

टिप्पणियाँ