शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए याद किए गए मौलाना आज़ाद


लखनऊ। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद भारत सरकार के सहयोग से लखनऊ विश्वविद्यालय के जेके सभागार में आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री व शिक्षाविद मौलाना आजाद के शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में किए गए योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने मौलाना आजाद को शिक्षा के साथ साथ ही संस्कृति के विकास के लिए भी संजीदा बताया। मौलाना आजाद अदबी खिदमात विषय पर आयोजित सेमिनार में लखनऊ विवि के समाज कार्य संकाय के विभागाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, आई टी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय मौलाना आजाद को दिया। पूर्व राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि मौलाना ने मुसलमानों को क्रांतिकारी आंदोलनों के प्रति उत्साहित करने के साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता पर बल दिया। मौलाना आजाद मेमोरियल एकेडमी के महासचिव अब्दुल कुददूस हाशमी, पत्रकार हसीब सिद्दीकी, संस्थान प्रमुख प्रदीप शुक्ल ने संबोधित किया।


टिप्पणियाँ