शहरी समृृद्धि उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक सभागार कार्यक्रम का आयोजन किया गया


रामपुर -शहरी समृृद्धि उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविल लाइन स्थित जिला
सहकारी बैंक सभागार में जिलाधिकारी  महेन्द्र बहादुर सिंह एवं अपर
जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  भरत तिवारी की उपस्थिति में 
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के
अन्तर्गत 40 लाभार्थियों, उज्जवला योजना में 31 लाभार्थियों,
आयुष्मान भारत में 35 लाभार्थियों तथा अटल पेंशन योजना के तहत
25 लाभार्थियों को स्वीकृृति पत्र प्रदान किए। साथ ही 07 शहरी
बेरोजगारों को ई-रिक्शा भी दिलाया गया।
शहरी समृृद्धि उत्सव के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के
लिए 01 फरवरी से 15 फरवरी 2019 तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डूडा के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने
स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड से 10000 प्रति समूह
प्रोत्साहन धनराशि के स्वीकृृति पत्र भी प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पात्रता के
सम्बन्ध में कहा कि ऐसे शहरी परिवार जिनकी वार्षिक आय 03 लाख रूपये से कम
है तथा कहीं भी पक्का मकान नहीं है उन्हें इस योजना में
लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें चयनित लाभार्थियों को 03
किश्तों में 2.5 लाख रूपये अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते है तथा
लाभार्थी को अपनी जमीन पर कम से कम 02 कमरे, रसोई घर, स्नानघर
एवं शौचालय बनवाना होता है। उन्होंने कहा कि 2.5 लाख रूपये
प्रोत्साहन के रूप में अनुदान दिया जाता है तथा अतिरिक्त धनराशि
लाभार्थी को अपने पास से लगानी होती है।
उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी व्यक्ति को कोई
धनराशि नहीं देनी है तथा सर्वे के दौरान यदि किसी कार्मिक द्वारा
धनराशि की मांग की जाती है तो परियोजना अधिकारी कार्यालय या सीधे
जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी बिचैलिया
व्यक्ति का सहारा बिल्कुल न लें। सीधे सम्बन्धित अधिकारी से मिलें तथा
निर्धारित आवेदन पत्र भर कर जमा करें, ताकि सत्यापन कराकर लाभ पहॅुचाया
जा सके। बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण स्तर पर विशेष ध्यान दें
तभी बच्चे भविष्य में उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ सकेंगे।





 


टिप्पणियाँ