शायर मुनव्वर राना अस्पताल में भर्ती


मशहूर शायर मुनव्वर राना को सीने में दर्द की शिकायत और डायबिटीज के चलते लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि परिजनों ने उनकी हालत में सुधार बताया है. मुनव्वर राना का इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सुदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है.


मुनव्वर राना के सीने में मंगलवार के अचानक तेज दर्द उठा, इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई ले गए. अस्पताल में भर्ती करते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. पीजीआई के जी ब्लॉक स्थित कार्डियोलॉजी के वार्ड के प्राइवेट रूम एक में भर्ती मुनव्वर राना का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम  कर रही है.


मुनव्वर राना की बड़ी बेटी सुमैया राना ने बताया कि तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है, फिलहाल वो किसी भी खतरे से बाहर हैं. मंगलवार को शाम सीने में दर्द उठा था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों ने तेजी से इलाज शुरू कर दिया.


 

बता दें कि मुनव्वर राना इससे पहले भी तबीयत खराब हो चुकी है. 2017 में भी उनके सीने में दर्द उठा था. फेफड़ों और गले में इंफेक्शन के चलते उन्हें एसजीपीजीआई में ही भर्ती कराया गया था. इससे अलावा मुनव्वर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं, जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है.


टिप्पणियाँ