शाहरुख़ की दीवानी है सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम
मुंबई - कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में इस शनिवार एक नया मेहमान शामिल हुआ. शो में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनकी बहन एनम मिर्जा ने भी शिरकत की. एनम पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. वो अपना फैशन आउटलेट भी चलाती हैं. शो पर सानिया ने अपनी बहन की एक और खासियत बताई. एनम शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने अपने कमरे में लगे 'रब ने बना दी जोड़ी' के पोस्टर में अनुष्का शर्मा को हटाकर शाहरुख के साथ खुद की फोटो लगा ली है.
सानिया ने बताया एनम शाहरुख की इतनी दीवानी हैं कि जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो फर्स्ट डे के सारे शो देखती हैं. साथ ही वे दर्शकों से पूछती हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. एनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लिखा है कि शाहरुख उनके दिल मे हैं. एनम ने शो के दौरान कपिल शर्मा को भी स्टाइलिंग सिखाई. उन्होंने कहा कि कपिल के कपड़े जिम कॉस्ट्यूम लग रहे हैं.
टिप्पणियाँ