सपा नेता आजम खान ने ट्रेन हादसे पर बीजेपी पर निशाना साधा


रामपुर - सपा नेता आजम खान ने ट्रेन हादसे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंज कसते हुए कहा ट्रेन हादसे इतने हुए हैं इन 5 सालों में कि अब उनका जिक्र करने से कुछ हासिल नहीं है बीजेपी के जिम्मेदार ने कहा था कि इस में सरकार क्या कर सकती है जो ऊपर वाले ने चाहा वो हुआ कब कहां कैसे किस की मौत आएगी वह ऊपर वाला तय कर देता है इसमें सरकारें क्या करें । वहीं सरकार की कई योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा बीमारी से मर गए ट्रेन हादसे से मर गए सरहदों पर मर गए एनकाउंटर मे मर गए भुखमरी से मर गए आत्महत्या कर ली किस्मत का लिखा है जो पूरा करते हैं लोग इसमें सरकार क्या करें मोदी जी की क्या गलती है योगी जी की क्या गलती है अमित शाह जी की क्या गलती है वहीं चुटकी लेते हुए कहा अब देखिए कितना करम हुआ मालिक का कि उसमें कोई बड़े नेताओं में से नहीं था उनको खरोच आ जाती तो दुख होता हमें।


 


टिप्पणियाँ