संगठित गिरोह बनाकर लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार।

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में संगठित आपराधिक गैंगों द्वारा लूट आदि की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की फील्ड इकाई, वाराणसी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विनोद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड इकाई, वाराणसी के निर्देशन में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। आज दिनांक 23-02-2019 को जब एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के निरीक्षक श्री पुनीत परिहार के नेतृत्व में एक टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में लूट करने वाले गैंग के सदस्य 1-विनोद राजभर, 2-रवि प्रजापति एवं 3–मु0 आलम थाना देवागांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेवार के बुढ़वा बाबा स्थान के पास है और अपने किसी साथी के आने का इन्तजार कर रहे हैं, यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के क्राइम ब्रान्च से सम्पर्क किया गया तथा इन्हें भी साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर अपनी उपस्थिति को छुपाते हुये नजदीक पहुँचा गया तो तीन व्यक्ति खड़े दिखायी दिये। मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह लोग हैंजो जनपद आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में लूट करने वाले गैंग के सदस्य हैं। पुलिस टीम द्वारा अपनी कार्य कुशलता, बहादुरी एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुये आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये उक्त तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।


टिप्पणियाँ