सैनिकों को श्रद्धांजलि
लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। डा0 पाण्डेय ने आतंकी हमले के शिकार हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए अपनी जान देने वाले जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दुखः के इन क्षणों में पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान व्र्यथ नहीं जायेगा, हमारी सेनाएं एवं सुरक्षा बल आतंक के ऐसे कृत्यो का कड़ा जबाब देगी।
टिप्पणियाँ