सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए मोटर रैली का कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए आज 13 फरवरी को प्रातः 09 बजे से मुख्यमंत्री आवास 05-कालिदास मार्ग, लखनऊ में मोटर रैली का फ्लैग आॅफ कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मोटर रैली का फ्लैग आॅफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जायेगा। इस मोटर रैली को महात्मा गांधी जी के समाधि स्थल राजघाट, नई दिल्ली से 04 फरवरी, 2019 को पूरे देश में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया था। इस मोटर रैली में 10 स्कार्पियो वाहन सहित मोटर साइकिल और साइकिल सवार भी शामिल रहेंगे।

इस अवसर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रोटोकाॅल एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला एवं परिवहन आयुक्त श्री पी.गुरू प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे

टिप्पणियाँ