सांस्कृतिक सम्बन्ध बढ़ाने को कुवैत के राजदूत से नवाब काजिम अली खां ने की मुलाकात
नई दिल्ली स्थित कुवैत के दूतावास में राजदूत जासेम अलनाजेम और उनकी पत्नी के साथ रामपुर के नवाब काजिम अली खां।
- कुवैत में फैशन अभियान की शूटिंग प्रस्तावित
- इस्लामी जगत की 'टाॅप टेन प्रिंसेस' में कुवैत और रामपुर भी शामिल
- नवाब काजिम अली खां की पत्नी बेगम यासीन अली खां को मिला खिताब
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कुवैत के राजदूत जासेम अलनाजेम से मुलाकात की। दोनों के बीच भारत-कुवैत के बीच सांस्कृतिक सम्बन्धों को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही इस्लामी जगत की 'टाॅप टेन प्रिंसेस' में कुवैत और रामपुर को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली में दूतावास में कुवैत के राजदूत जासेम अलनाजेम और उनकी पत्नी से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से मुलाकात हुई। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने आज यहां बताया कि दोनों ने भारत-कुवैत के बीच सांस्कृतिक सम्बन्ध बढ़ाने पर चर्चा की। इसके लिए कुवैत में फैशन अभियान की शूटिंग प्रस्तावित है।
कुवैत के उप प्रधान मंत्री / रक्षा मंत्री शेख नासिर अल-सबा और उनकी पत्नी शेखा हसाह अल-सबाह भी कुवैत में संग्रहालय के मालिक हैं। जिस प्रकार रामपुर के शाही परिवार ने रज़ा लाइब्रेरी की स्थापना की है।
उन्होंने बताया कि कुवैत की रॉयल हाईनेस शेखा सऊद अल-सबाह और रामपुर की फिरदौस ज़मानी बेगम उर्फ बेगम यासीन अली खान को इस्लामी जगत की शीर्ष दस राजकुमारियों की सूची में शामिल किया गया है, जो फ्रेंच प्वाइंट डी व्यू और स्विस 'एंबीएंस' द्वारा कवर की गई थीं। इस्लामी जगत की 'टाॅप टेन प्रिंसेस' में कुवैत और रामपुर के अलावा मिस्र, ट्यूनीशिया, तुर्की, मौरिटाना, जॉर्डन, इराक, पाकिस्तान और ईरान की राजकुमारी शामिल हैं। बेगम यासीन अली खान पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां की पत्नी हैं।
टिप्पणियाँ