रॉबर्ट वाड्रा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई: आज


नई दिल्ली - कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ़्तारी से बचने के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दाख़िल की है. इस पर सुनवाई आज  हो सकती है. मनी लॉन्ड्रिंग का ये केस रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी सुनील अरोड़ा से जुड़ा है. सुनील अरोड़ा के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस मामले में अरोड़ा को कोर्ट से 6 फ़रवरी तक के लिए गिरफ़्तारी से अंतरिम राहत मिल चुकी है. यह मामला लंदन स्थित 19 लाख पाउंड की एक प्रॉपर्टी की ख़रीदारी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. ईडी का कहना है कि इस संपत्ति के असली मालिक रॉबर्ट वाड्रा हैं.


टिप्पणियाँ