रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्र सरकार के 2019-20 के प्रस्तुत बजट को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बताया

लखनऊः प्रदेश की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ-शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रस्तुत बजट को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा यह बजट प्रगतिशील एवं विकासशील बजट है। 

 प्रो0 जोशी ने कहा यह बजट समस्त वर्गों का ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें कृषकों, लघु एवं सीमान्त कृषकों हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है, जिसके अन्तर्गत 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को 6 हजार रू0 सालाना मिलेगा, जिससे 12 करोड़ किसान सीधे लाभान्वित होंगे। व्यवसायियों एवं उद्यमियों को भी बजट में तरजीह दी गयी है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु बीमा का प्राविधान किया गया है।  

प्रो0 जोशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ और एल0पी0जी0 कनेक्शन दिए जाने का प्राविधान किया गया है। ज्ञातव्य हो कि इस योजना के तहत पूर्व में 6 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बजट में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत 15 हजार कमाने वाले कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिनकी आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में 6 लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था को एक संवेदनशील कदम बताया ।

टिप्पणियाँ