राष्ट्रीय लोकदल ने पाकिस्तान तथा आतंकवाद का पुतला फूका
राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जम्मू कषमीर के पुलवामा में शहीद हुये सी0आर0पी0एफ0 जवानों को श्रद्वांजलि देेने के लिए प्रदेष के सम्पूर्ण जनपदों में श्रद्वांजलि सभाएं, शान्ति यज्ञ, कैण्डल मार्च और पाकिस्तान तथा आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोष जताया गया। इसी क्रम में प्रदेष मुख्यालय लखनऊ से प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुये सैकडों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया।
तत्पष्चात प्रदेष कार्यालय में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये दो मिनट मौन रखकर जवानों की आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवारों को इस शोक की घडी में सहनषक्ति प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की गयी।
श्रद्वांजलि सभा में प्रदेष उपाध्यक्ष डाॅ0 सुरेष यादव, प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेष कोषाध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेष मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्र रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अभिषेक सिंह चैहान, प्रदेष सचिव मनोज सिंह चैहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चन्द्रकांत अवस्थी, कुंवर रामगोपाल सिंह चंदेल, राजवर्धन सिंह परमार, महबूब आलम, अष्विनी प्रताप सिंह, अनिल पटेल, अजय मिश्रा, हरपाल यादव, शोएब उस्मानी, प्रमोद शुक्ला बेला प्रसाद राजवंषी, इरफाना, सूरज सिंह, सुमित सिंह आदि रालोद नेता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ