राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने अखिलेष यादव को रोके जाने की निंदा की

लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव को इलाहाबाद विष्वविद्यालय के छात्रसंघ के कार्यक्रम में जाने से रोककर प्रदेष के मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की हत्या की है जो सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा करते हुये कहा कि इस सन्दर्भ में प्रत्येक संघर्ष में राष्ट्रीय लोकदल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। 

डाॅ0 अहमद ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार की तानाषाही ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। अब आम आदमी, किसान, मजदूर, युवा जाग चुका है सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीडन को बर्दाष्त नहीं करेगा। केन्द्र और प्रदेष सरकार की कारगुजारी को अपनी दृष्टि में रखते हुये ही आगामी लोकसभा चुनाव में किसान और नौजवान मतदान करेगा और इनको सत्ता से बेदखल करेगा।

टिप्पणियाँ