रामपुर व्हाईट हॉल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी


रामपुर । व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल में सीनियर्स को दी फेयरवेल पार्टी । 2019 पासआउट बेच को दी गयी फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने जहां  टीचर्स को धन्यवाद दिया वहीं जूनियर्स ने विदा हो रहे सीनियर्स को टाइटिल देकर सम्मानित किया । 

स्कूल के हैडबोय तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़  खान को मिस्टर फेयरवेल, आध्या शर्मा को मिस फेयरवेल, मिस्टर इवनिंग उदित को और मिस इवनिंग अदा खान के टाइटल से नवाजा गया।

 


टिप्पणियाँ