रामपुर राजस्व विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने की फायरिंग



सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के चलते दो जिला अधिकारी और प्रशासनिक अमला निलम्बित किये जाने के बावजूद जिला रामपुर में खनन माफिया बेखौफ होकर दिन रात जमीन का सीना चीर रहे हैं। खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि डायल 100 और पुलिस टुकड़ी के साथ खनन रोकने गई राजस्व विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी प्रकार जान बचाकर भागे राजस्व विभाग की टीम ने नौ खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


रेत के काले कारोबार में दिन रात चांदी काटने वाले खनन माफिया धंधे से मुंह मोड़ने को तैयार नहीं हैं। पूरे जिले में अवैध उत्खनन का काला कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। जिसके चलते यहां तैनात रहे जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अमले को निलम्बन तक का मुंह देखना पड़ा। अदालत, हुकमत और इंतेजामिया की सख्ती के बावजूद जिले में अवैध खनन का काला कारोबार बेरोक टोक जारी है। ग्रामीण क्षेत्र तो दूर जिले के थाना सिविल लाइंस में शहर किनारे कोसी नदी किनारे यह काला कारोबार दिन रात जारी है। इस कारोबार पर अंकुश लगाने के नीयत से राजस्व विभाग की टीम डायल 100 और पुलिस पिकेट को साथ लेकर  कोसी नदी पर पहंुची तो वहां खुलेआम जमीन का सीना चीरने का कारोबार जारी था। खनन माफियाओं को ललकारने पर उनकी जानिब से  फायरिंग शुरू कर दी गई। टीम व पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे दिन रात अवैध खनन का खेल चल रहा है या यूँ कहंे कि पुलिस की छत्र छाया में यह गोरखधंधा फलफूल रहा है तो कुछ गलत नहीं होगा। वहीं पुलिस हमेशा की मानिन्द अब रटा रटाया जवाब दे रही है कि जल्द इस काले कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा। साथ ही टीम पर फायरिंग के एक आरोपी आसिफ को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।




 


 


टिप्पणियाँ