रामपुर नवागत जिलाधिकारी ने जारी किए कड़े निर्देश
रामपुर (रिपोर्टर डाइजेस्ट ब्यूरो)- स्वच्छता को लेकर भले ही प्रधानमंत्री तमाम योजनाएं चला रहे हो और गांव गांव हर घर में शौचालय बनवाने की युद्ध स्तर पर योजनाएं चल रही हो लेकिन हकीकत तो यह है के प्राथमिक विद्यालयों मैं आज भी शौचालयों की कमी है। लड़कों और लड़कियों के लिए प्रथक प्रथक शौचालय उपलब्ध नहीं है और अगर उपलब्ध हैं तो उसमें पानी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में उनका होना या ना होना बराबर ही है।
विद्यालयों में शौचालय न होने पर नाराजगी जताते नवागत जिलाधिकारी रामपुर आंजनेय कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए केवल 7 दिन की मोहलत दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय ठीक कर दिए जाएं और अगर उन में पानी की व्यवस्था नहीं है तो बिना कोई देरी किये उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था कराई जाए। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके आदेश का पालन नहीं किया गया तो जब वह सत्यापन करने स्कूलों में खुद निकलेंगे कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
टिप्पणियाँ