राज्य प्रवेश परीक्षा यू0पी0एस0ई0ई0-2019 के आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालयों को निर्देश

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0 लखनऊ के नियंत्रणाधीन डिग्री स्तरीय अभियंत्रण/व्यवसायिक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2019-20 की राज्य प्रवेश परीक्षा (यू0पी0एस0ई0ई0-2019) के आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालयों को निर्देश दिये है। इस सम्बन्ध में सचिव, प्राविधिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2019 में बी0टेक0, बी0आर्क0, एम0बी0ए0, बी0एच0एम0सी0टी0 इत्यादि पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश विगत वर्षो की भांति राज्य प्रवेश परीक्षा/काउन्सिलिंग (यू0पी0एस0ई0ई0-2019) के माध्यम से कराये जाने को विश्वविद्यालयों से कहा गया है। उन्होंने कहा कि डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ0प्र0 लखनऊ के नियंत्रणाधीन डिग्री स्तरीय अभियंत्रण/व्यवसायिक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। 

श्री कुमार ने कहा कि शासकीय अनुदानित अभियंत्रण संस्थानों, विश्वविद्यालय के घटक/सहयुक्त संस्थानों/वास्तुकला संकाय के लिए सभी स्नातक पाठयक्रमों एवं एम0बी0ए0/ एम0सी0ए0 में यू0पी0एस0ई0ई0-2019 की काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। शासकीय अनुदानित अभियंत्रण संस्थानों, विश्वविद्यालय के घटक/सहयुक्त संस्थानों/वास्तुकला संकाय आदि समस्त संस्थानों में प्रवेश के संबंध में 20 प्रतिशत सीटे बिना आरक्षण के समस्त अभ्यर्थियों (अखिल भारतीय) से भरी जायेगी।

इसी प्रकार शेष 80 प्रतिशत सीटे यू0पी0एस0ई0ई0-2019 काउन्सिलिंग के माध्यम से उ0प्र0 के अभ्यर्थियों से भरी जायेगी, जिन पर सामान्य आरक्षण नियम लागू होंगे। बी0टेक0, बी0फार्म0, बी0आर्क0, एम0सी0ए0, एम0बी0ए0, बी0एच0एम0सी0टी0 इत्यादि पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त बी0वाॅक0, एम0टेक0/एम0फार्म0/एम0आर्क0/ एम0डेस0 की प्रवेश परीक्षा भी यू0पी0एस0ई0ई0-2019 में आयोजित करायी जाये। एम0टेक0/एम0फार्म0/एम0आर्क0/एम0डेस0 की प्रथम वर्ष की सीटों के लिए यथा अनुमन्य ळ।ज्म्ध्ळच्।ज्ध्ब्म्म्क्.2019 की मेरिट के आधार पर आवंटित किये जाने के उपरान्त रिक्त सीटों पर राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। एम0टेक0/ एम0फार्म0/एम0आर्क0/एम0डेस0 की 20 प्रतिशत सीटे समस्त अभ्यर्थियों (अखिल भारतीय) से भरी जायेगी। शेष सीटों का आवंटन शासकीय अनुदानित/ घटक/सहयुक्त संस्थानों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही किया जायेगा।

सचिव प्राविधिक शिक्षा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एक पोर्टल ओपेन किया जायेगा, जिसमें उत्र्तीण छात्र/छात्राओं से प्राप्ताकों के आधार पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे एवं उनकी वरीयता सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी। सम्बद्ध समस्त निजी अभियंत्रण एवं व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा उक्त प्रदर्शित वरीयता सूची में से रिक्त बची सीटों पर प्रवेश अनुमन्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 की प्रवेश प्रक्रिया में विभिन्न वर्गों के आरक्षण हेतु सामान्य नियमों का अनुपालन किया जायेगा। प्रदेश के बाहर के छात्र/छात्राओं की अधिकाधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए उनकी सुविधा हेतु विश्वविद्यालय द्वारा यू0पी0एस0ई0ई0-2019 अन्य प्रदेशों में भी आयोजित करायी जाये। संस्थाओं में विदेशी छात्र/छात्राओं का प्रवेश ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा अधिसंख्य सीटों के सृजन के पश्चात किया जायेगा। निजी डिग्री स्तरीय अभियंत्रण/व्यवसायिक संस्थाओं में एफ0एन0/पी0आई0ओ0/सी0आई0डब्लू0 जी0सी0 छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्त वह शैक्षिक अर्हता मान्य होगी, जिसका भारत में 10$2 के समतुल्य समकक्षता ए0आई0सी0टी0ई0/भारत सरकार/एसोसिएशन आफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज द्वारा स्थापित की गयी हो।

टिप्पणियाँ