राज्य लोक सेवा अधिकरण के न्यायमूर्तियों एवं स्टाफ द्वारा पुलवामा में शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

इंदिरा भवन में राज्य लोक सेवा अधिकरण, के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित शोक सभा में कल पुलवामा में सी0आर0पी0एफ0 के जवानों पर हुए आतंकी हमले की घोर भत्र्सना एवं कड़ी निंदा की गयी। उन्होंने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। 

ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि शहीदों के परिवारों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस असीम दुख की घड़ी में अधिकरण परिवार उनके साथ है। इस अवसर पर अधिकरण के न्यायिक एवं प्रशासनिक उपाध्यक्ष सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ