राहुल ने दीं मिनिमम इनकम स्कीम की जानकारी


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का मास्टरस्ट्रोक माने जाने वाली मिनिमम इनकम स्कीम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के उद्योगपतियों के खाते में पैसा पहुंचा सकते हैं, तो हम हर गरीब के खाते में भी पैसा डाल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मिनिमम इनकम गारंटी के बारे में भी बताया, और समझाया कि किस तरह वह इसे लागू करेंगे.


 


राहुल गांधी ने कहा,’’ मैंने अपने मेनिफेस्टो वालों को कहा कि मुझे कुछ बड़ा बताइए, ऐसा काम बताओ जो देश को हिला दे, मोदी जैसा नहीं जो किसानों को सिर्फ 17 रुपये देता हो, मुझे मनरेगा-भोजन अधिकार से भी बड़ा काम बताओ’’.


राहुल बोले कि 2019 के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो वह हर गरीब को मिनिमम इनकम की गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि इसके तहत देश के हर गरीब के बैंक खाते में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी.


राहुल ने कहा,’’ अगर नरेंद्र मोदी देश के 15 उद्योगपतियों के खाते में पैसा डाल सकता है तो हम भी हर गरीब के खाते में पैसा डाल सकते हैं.’’ राहुल ने कहा कि इसके लिए हम सिर्फ आपसे पूछेंगे कि क्या आप भारत के नागरिक हैं, क्या आप गरीब हैं. अगर हां, तो कांग्रेस पार्टी की सरकार आपके खाते में पैसा डालेगी.


टिप्पणियाँ