प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिवों की बैठक में शामिल हुई


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभालने के बाद अब चुनावी मोड में उतर आई हैं. कांग्रेस महासचिवों और विभिन्न प्रदेश के प्रभारियों की बैठक हो रही है, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. ये पहली बार है जब प्रियंका पार्टी की किसी आधिकारिक बैठक में शिरकरत कर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बुलाई हुई है.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के महासचिवों के साथ होने वाली बैठक में बूथ प्रबंधन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बैठक को पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई है. पहली बार है कि राहुल और प्रियंका संयुक्त रूप से आधिकारिक बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिवों की ये बैठक जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में हो रही है.


टिप्पणियाँ