प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्रों के चयन एवं सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेट्रेक्ट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
रामपुर -प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्रों के चयन
एवं सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की
अध्यक्षता में कलेट्रेक्ट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पात्रांे के चयन, सत्यापन तथा डाटा फीडिंग की
तहसीलवार समीक्षा की तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी भी व्यक्त की।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे
लेखपालों को इस योजना के तहत पात्रों के चयन की कार्यवाही में तेजी
जाने के लिए निर्देशित कर दंे, साथ ही औचक रूप से स्वयं गांवों में
जाकर स्थलीय निरीक्षण करें।
कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए, इसके लिए
उन्होंने कानूनगो के माध्यम से गांव में सूची सार्वजनिक करने के
निर्देश दिए तथा कहा कि सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता
कतई क्षम्य नहीं होगी तथा लापरवाही एवं अनियमितता में दोषी
कर्मचारियों के विरूद्ध सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित
करें।
इस योजना में 02 हेक्टेयर तक की भूमि स्वामी कृृषकों को
6000 रूपये वार्षिक 03 किश्तों में 2000 रूपये प्रत्येक 04 माह के अन्तराल
पर प्रदान किए जायेंगे।
यदि किसी किसान से योजना में चयन के लिए किसी प्रकार से धनराशि की
मांग की जाती है तो वे उपजिलाधिकारी सदर मो0नं0-9454416960,
उपजिलाधिकारी स्वार मो0नं0-9454418970, उपजिलाधिकारी टाण्डा
मो0नं0-9454416947, उपजिलाधिकारी बिलासपुर
मो0नं0-9454416945, उपजिलाधिकारी शाहबाद
मो0नं0-9454416946 एवं उपजिलाधिकारी मिलक
मो0नं0-9454416944 में से सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को
फोन करके शिकायत करें ताकि उस कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को चिन्हित करके
कार्यवाही की जा सके।
टिप्पणियाँ