प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सम्पर्क मार्गो के रख-रखाव हेतु 07 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सम्पर्क मार्गो के अनुरक्षण हेतु प्राविधानित धनराशि 50 करोड़ रुपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 07 करोड़ रुपये को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क अभिकरण के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार निर्मित सम्पर्क मार्गो का हस्तान्तरण निर्माण के 5 वर्ष के बाद लोक निर्माण विभाग को कर दिया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का व्यय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गठित उ0प्र0 ग्रामीण सड़क अभिकरण की नियमावली तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।
टिप्पणियाँ