फिर किसानों ने DND घेरा

            


भले सरकार ने किसानों को 6000 रुपये देने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब किसान अपने जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास घेरने की धमकी दे रहे हैं. नाराज टप्पल के किसान शनिवार को भी डीएनडी पर पहुंच गए और उसे घेर लिया. हालांकि, किसान डीएनडी के किनारे प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, हम यहां प्रदर्शन करेंगे. किसानों को मनाने के लिए नोएडा के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन वार्ता विफल रही.


टिप्पणियाँ