‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के सिद्धान्त पर होगा किसानों का चयन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोलर फोटोवोल्टैइक इरिगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के सिद्धान्त पर किसानों का चयन किये जाने हेतु 11 फरवरी से 25 फरवरी, 2019 के मध्य चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह जानकारी कृषि निदेशक, श्री सोराज सिंह ने देते हुये बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सोलर फोटोवोल्टैइक इरिगेशन पम्प की स्थापना पर अनुदान योजना के अन्तर्गत कुल 10000 सोलर पम्पों की स्थापना का लक्ष्य है। 

टिप्पणियाँ