पांच लाख तक की वार्षिक आय वाले हुए इनकम टैक्स के दायरे से बाहर


नई दिल्ली - जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगो को बड़ी राहत दी है इनकम टैक्स का स्लैब बड़ा दिया है अब पांच लाख तक की वार्षिक आय पर इनकम टैक्स नहीं लगे गा। पहले यह सीमा ढाई लाख तक थी जिसे बड़ा कर अब पांच लाख कर दिया गया है।  यह कयास लगाया जा रहा था की चुनावी वर्ष में सरकार जनता को यह तोहफा ज़रूर देगी।  


 


टिप्पणियाँ