निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय महराजगंज हेतु 1829.93 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधीन निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय महराजगंज का परिसर नीचा होने एवं बरसात में जलभराव होने के कारण परियोजना की पूर्व पुनरीक्षित स्वीकृत लागत 1802.02 लाख रुपये की लागत में मिट्टी भराई की लागत को शामिल करते हुए पुनरीक्षित लागत 1829.93 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 को अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। 

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार स्वीकृत की गयी धनराशि के व्यय हेतु शासन एवं बजट मैनुअल के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का दायित्व निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 का होगा।  

टिप्पणियाँ