नफरत बनाम मोहब्बत सेमिनार का आयोजन हुआ


लखनऊ । सांप्रदायिक विद्वेष व सांप्रदायिक सद्भाव विषय पर आज 5 बनाम 95 बैनर तले गोमतीनगर स्थित बुद्धा ऑडिटोरियम गोमती नगर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें देश प्रदेश से आए बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत चाचा अमीर हैदर एडवोकेट ने किया  जिसके बाद 5 बनाम 95 के कैलेंडर का विमोचन भी हुआ ।  कार्यक्रम शुरू करते हुए चचा अमीर हैदर ने कहा कि आज 95 प्रतिशत वह लोग हैं जो समाज में अमन व चैन तो चाहते हैं लेकिन वह घरों में  बैठकर ही यह सुकून चाहते हैं ।  जबकि पांच   प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो समाज में भेदभाव फैलाकर आपस में नफरतें फैलाने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को हमें वापस उनके बिलों में भेजना होगा तभी समाज का कल्याण हो पाएगा । एम पी सिंह ने कहा आज आतंकवाद की परिभाषा लोग भूल गए हैं आतंकवाद का मतलब होता है डराना भय पैदा करना गांव में दलितों की बस्ती को अलग कर दिया गया है और उनको आतंक से डराया जा रहा है अन्याय का विरोध करना चाहिए हमको बिना डरे हुए । सदफ जाफर ने कहा हमको अपने पुराने सांप्रदायिक सौहार्द में वापस जाना होगा अपना एक वोट हमको ऐसे कैसे देना चाहिए जहां एक स्वस्थ समाज बन सके जो सरकारें हमारे देश की तरक्की करें आपस में सौहार्द बनाए ऐसी सरकार ही हम लोगों को बनानी होगी । हम सबको अमन के साथ खुश रहने की आज जरूरत है और रहना चाहिए । मोईद अहमद पूर्व मंत्री ंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जब सदन में खड़े होते थे तो वह पिछली सरकार के कामों की तारीफ करते थे । याद करना चाहिए । लेकिन मोदी जी डिक्टेटरशिप चलाना चाहते हैं । चरण सिंह बशर 5ः में श्रद्धा ज्यादा आते हैं फतेह आदमी को समझने ही नहीं देते यार सद्दाम दिलों के जख्म उतरने ही नहीं देते जमाना वो भी था जब आपसे डर सताता था मगर अब ऐसे लोगों को डर नहीं देते ।  वी एन राय पूर्व आई पी एस ने कहा कि सारे कांग्रेसी सेकुलर के हित में नहीं  देश के हित में नहीं थे उसमें भी एक बड़ी जमात थी हिन्ू राष्ट्र की पक्षधर थी वह अकेले नेहरु ही थे जिन्होने सेक्युलर राष्ट्र की नींव रखी । और अपने 14 साल के कार्यकाल में सेक्युलरिज्म को इतना मज़बूत किया कि आज की मोदी सरकार को भी उनकी विचारधारा को हिलाने में समस्याएं आ रही है । पूर्व जज बीडी नकवी ने कहा कि आज वक्त की ज़रुरत है कि सब लोग मिलजुलकर साथ रहें इसी में हम सब


रमेश दीक्षित ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी हमे फिरका परस्त बनाने में ।  दुनिया में हिंदुस्तानी मुसलमान से ज्यादा कोई भी वतन परस्त नहीं । देश में आज वह 25 प्रतिशत नफरत फैला रहे हैं उनकी शुरुआत सुबह 5ः00 बजे से होती है जब हमारे दिन की शुरुआत होती है तब तक यह 5ः लोग  लोगों के दिलों में जहर घोलने का काम पूरा कर चुके होते हैं । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उबैदुल्ला नासिर व पूर्व जज बाबर नक़वी ने किया ।


 


टिप्पणियाँ