मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेस वे में सड़क के नजदीक लगने वाले विभिन्न स्कूल में राजमार्ग की टीम ने पहुँच कर बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारियों दी
30 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जो 4 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2019 तक चलेगा सप्ताह के तीसरे दिन आज मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेस वे में सड़क के नजदीक लगने वाले विभिन्न स्कूल में राजमार्ग की टीम ने पहुँच कर बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारियों दी तथा नियमों को अपने घर परिवार ऒर जीवन में अपनाने की शपथ दिलाई ... तथा रैली भी आयोजित की जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी कर्मियों ऒर अधिकारियों ने भाग लिया . रैली का उदेश्य राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना हैँ नेशनल हाईवे डिपार्टमेंट के अधिकारी पी बी चमोली ने यह जानकारी दी।
टिप्पणियाँ