मुलायम के बयान पर प्रस्पा नेता अंसार रज़ा ने घेरा अखिलेश को
लखनऊ - प्रस्पा नेता अंसार रज़ा ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर ज़ोरदार हमला बोला राजा ने अखिलेश से पूछा की उनके पिता और समाजवादी पार्टी में सांसद मुलायम सिंह यादव के संसद में दिए गए बयान " मेरी इच्छा है की मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बने " पर अपनी राय स्पस्ट करने को कहा रज़ा ने कहा की 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सपा की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है इससे साफ़ होता है की सपा बी जे पी की बी टीम है।
टिप्पणियाँ