मौनी अमावस्या स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये


मौनी अमावस्या स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये
हैं। मेले में श्रद्वालुओं/स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये मेला प्रशासन पूरी तरह सजग
और सतर्क है तथा हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुये है। श्रद्वालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर लगातार माइक्रो
लेविल पर तैयारियों  की समीक्षा की गयी है तथा रिहर्सल भी किया गया है। रेलवे , चिकित्सा, सुरक्षा, बस अडडों आदि
स्थलों का निरीक्षण किया गया है। अखाडों व संत-महात्माओं  के साथ समन्वय व सामंजस्य बनाकर शाही स्नान कराया
जाएगा। कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाये, इसके लिये कुम्भ मेला व जिला प्रशासन जल,
थल और नभ से निगरानी करते हुये सजग है। यह जानकारी कुम्भ मेला क्षेत्र के  काली सडक पर बने राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर में प्रेस वार्ता  करते हुये
प्रयागराज मण्डल के कमिश्नर डा0 आशीष कुमार  गोयल ने दी। उन्होंने कहा कि दिव्य कुम्भ व भव्य कुम्भ  का
सकारात्मक संदेश पूरे विश्व में जा रहा है। इस संदेश से प्रयागराज का स्वरूप बदलेगा और रोजगार के साधन भी
बढ़ेगा । प्रयागराज के  लोग इससे  लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया  कि  हेलीकाप्टर से एडीजी व आईजी के  साथ
मेला का भ्रमण किया गया है। कन्ट्रोल रूम के साथ आपदा प्रबंधन की लगातार बैठकें की जा रही हैं और व्यवस्था को
मुकम्मल स्वरूप प्रदान किया गया है।


टिप्पणियाँ