महिला आयोग 20 फरवरी को 25 जनपदों में करेगा जनसुनवाई

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा 20 फरवरी को प्रदेश के 25 जनपदों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। इसमें महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने सम्बन्धित सुनवाई होगी। 

आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम राज्य महिला आयोग में ही पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण करेंगी। इसी प्रकार प्रदेश के 25 जनपदों में आयोग के 25 सदस्यों द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। इन जनपदों में मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, बरेली, सीतापुर, देवरिया, सम्भल, गाजीपुर, बिजनौर, कासगंज, अलीगढ़, झांसी, बांदा, औरैया, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, चित्रकूट, अमेठी, सुल्तानपुर, बलिया, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, मिर्जापुर और एटा शामिल हंै।

टिप्पणियाँ