महाराष्ट्र को मिला दिव्यांग महिला क्रिकेट का ख़िताब


अटलबिहारी वाजपेयीइकाना स्टेडियम में मंगलवार को विजेता ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती महाराष्ट्र की टीम वअन्य।दूसरी ओर फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी पहुंचे। 


 लखनऊ: महाराष्ट्र की महिला टीम ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। मंगलवार झारखंड को छह  विकेट से हराया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बी ग्राउंड में हुए फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। झारखंड ने निर्धारित दस ओवर में चार विकेट पर 56 रन बनाए। टीम की ओर से रुकाया ने सबसे ज्यादा20 रनों की पारी खेली। टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। धीमी बल्लेबाजी गेंदबाज की वजह से झारखंड टीम अच्छा स्कोर रन बनाने में असफल रही। महाराष्ट्र की ओर प्रदर्शन से रेणुका और अनुराधा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 7.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत के  लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया।  ओपनर रेणका ने 14 गेंदों पर चार चौको की मदद से 24 और रितिका ने 21 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वहीं प्रान्या स्खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई।  झारखंड की तरफ से रुकाया सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली महाराष्ट्र की रेणुकीको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि टूनामेंट में शानदार प्रदशन के लिए यूपी की निमिषा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और झारखंड की रुकाया सर्वश्रेष्ठ गदबाज बनीं। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के दौरान दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।



 


टिप्पणियाँ