मायावती ने अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने को बताया तानाशाही


लखनऊ, बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक देने पर सरकार की तीव्र आलोचना करते हुये कहा कि यह अति-निन्दनीय राजनीतिक द्वेष से प्रेरित सरकारी कदम है तथा बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक भी है। सुश्री मायावती जी ने आज अपने बयान में कहा कि क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बी.एस.पी. व सपा गठबंधन से इतनी ज़्यादा भयभीत व बौखला गई है कि अब वह उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। यह अति-दुर्भाग्यपूण है। ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाईयों का हर स्तर पर जरूर डट कर मुकाबला किया जायेगा।  वास्तव में बीजेपी सरकार धर्म के साथ-साथ कुंभ का भी राजनीतिक तौर पर अपहरण करके इसको भी चुनावी स्वार्थ के लिये ज्यादा से ज्यादा भुनाने का प्रयास करने में लगी हुई लगती है और इसीलिये लोग काफी आशंकित भी हैं। श्री अखिलेश यादव को प्रयागराज नहीं जाने देने की कार्रवाई स्पष्टतः इसी प्रयास का ही परिणाम लगता है।


टिप्पणियाँ