मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु  आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु 06 स्वैच्छिक संगठनों  को 28,21,089 रू0 की धनराशि स्वीकृत

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश के मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु 06 स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान योजना के अन्तर्गत स्वीकृत अनुदान प्रस्तावों के सापेक्ष प्रथम किश्त की धनराशि 28,21,089 रू0 की चालू वित्तीय वर्ष में व्यय किये जाने हेतु निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उत्तर प्रदेश के निर्वतन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जिन 06 स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान स्वीकृत किया गया है, उनमें स्नेह वेलफेयर सोसायटी लखनऊ, आधुनिक विद्या मंदिर एवं जुनियर हाईस्कूल समिति, श्याम नगर इटावा, उपासना जन कल्याण समिति, तहसील-आंवला व शकुन्तला देवी खादी गा्रमोद्योग सेवा संस्थान आंवला, बरेली, लक्ष्मी सर्वविकलांग सेवा समिति विकास खण्ड बड़हलगंज, गोरखपुर तथा सृष्टि फाउंडेशन, मो0-जय-जय राम गली, तकिया, जनपद-कासगंज शामिल हैं।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि अनुदान योजना में जिन संस्थाओं का अनुदान स्वीकृत किया गया है, उसकी आडिट निदेशालय द्वारा कराया जायेगा। अवमुक्त की जा रही धनराशि को व्यय करने में शासन द्वारा निर्गत सभी दिशा-निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की होगी।

टिप्पणियाँ