माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2019 में इण्टर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा में सामुहिक नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
दिनांक- 22-02-2019 को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के भौतिक विज्ञान में जनता इण्टर कालेज, बाढ़, मुजफ्फरनगर में सामुहिक नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणःयोगेन्द्र पाल सिंह पुत्र श्री कुवर पाल सिंह नि0 गली नं0 17, गांधी कालोनी, सुभाषनगर, मु0नगर। (प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक) श्रीकान्त शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा नि0 छपार थाना छपार, मु0नगर(फर्जी टीचर) आकाश वर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा ग्राम बसेड़ा, थाना छपार मु0नगर। (सोल्वर) अरशद पुत्र मुस्तफा सरवर मोहल्ला 5, थाना नई मण्डी, मु0नगर। (फर्जी टीचर) अनिल पुत्र श्री सुरेश कुमार ग्राम विलासपुर, थाना नई मण्डी, मु0नगर। (फर्जी टीचर) 6- राहुल पुत्र मेनपाल ग्राम व पो0 टिकौला कलॉ, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार उ0ख0 (फर्जी टीचर) मो0 जावेद पुत्र मो0 शमशाद नि0 जसवन्तपुरी सरवर, थाना सिविल लाईन, मु0नगर। (फर्जी टीचर) नितिन कुमार पुत्र पीरू सिंह नि0 झविरन पो0 मंगलौर, थाना मंगलौर, हरिद्वार उ0ख(फर्जी टीचर) 9 नाजिम पुत्र जमील नि0 सरवर थाना नई मण्डी, मु0नगर। (फर्जी टीचर) 10- सचिन कुमार पुत्र सोमदत्त नि0 मुण्डेट पो0 मंगलौर, हरिद्वार उ0ख0 । (फर्जी टीचर) 11 सुमित कुमार पुत्र श्री सत्यपाल सिंह ग्राम-इमलिया थाना-देवचन्द जिला सहारनपुर। (फर्जी टीचर)12- चेतन प्रताप सिंह पुत्र घनश्याम सिंह ग्राम नशीरपुर, थाना तितावी, मु0नगर। (फर्जी टीचर) रोहित कुमार पुत्र श्री भूप सिंह ग्राम तिलफरा, जडौदा पाण्डा, थाना ननौता, सहारनपुर। (साल्वर)14- मनोज कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, नि0 अलमारनपुर, थाना नई मण्डी, मु0 नगर। म (फर्जी टीचर) तानसेन पुत्र स्व0 जगदीश सिंह नि0 विलासपुर, थाना-नई मण्डी, मु0 नगर(फर्जी टीचर) असरनफीश उर्फ अख्तर पुत्र नफीश अहमद ग्राम खुड्डा, थाना छपार, मु0नगर। (क्लर्क/सरगना) कमर इन्तखाब पुत्र नकीश नफीश अहमद ग्राम खुड़डा, थाना छपार, मु0नगर। (टीचर/सरगना)
टिप्पणियाँ