क्या राहुल के दांव "न्यूनतम आय देने" का जवाब देंगे गोयल आज के बजट में ?
नई दिल्ली - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं को अपनी रसोई के लिए किसी छूट की उम्मीद है तो वही टैक्स भरने वाला भी कई सपने देख रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट में मोदी सरकार के लिए वोटरों को लुभाने की चुनौती भी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार आती है तो हर गरीब को न्यूनतम आय दी जाएगी.
बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि मोदी सरकार देश के गरीबों को न्यूनतम आय देने पर विचार कर सकती है. लेकिन इस सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की एक रैली में ऐलान किया था कि 2019 में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह हर गरीब को न्यूनतम आए देंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो सके और गरीब ना रहे.
राहुल के इस वादे को तब जोर मिला जिस समय उन्होंने लोगों को गिनाया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में उनकी सरकार ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया था. और सिर्फ दो दिन में ही किसानों के कर्ज को माफ कर दिया गया था। ऐसे में देखना अब ये है की क्या आज बजट में सरकार न्यूनतम आय देने जैसा कोई एलान करती है ?
टिप्पणियाँ